भारत में जहाँ arranged marriage आज भी की जाती है वहां वर या वधु को जांचने के लिए कुंडली मिलाना एक अच्छा साधन है| ज्योतिष के द्वारा आप व्यक्ति के स्वभाव, पैसा, चरित्र और आयु का अंदाजा लगा पाते है | ज्योतिष में इसी कारण कुंडली मिलान प्रचलित है, परन्तु आज कल अष्टकूट मिलान को ही कुंडली मिलान समझ लिया जाता है | मांगलिक दोष का विचार किया, अष्टकूट मिलान देखा और शादी कर दी| इस प्रकार की शादी का जोखिम नही लेना चाहिए | इस विडियो में Nitin p Kashyap यही बता रहे है की computer से कुंडली मिलान कितना घातक हो सकता है | भकूट दोष और उसके काट के बारे में यहाँ बताया गया है | आप यदि हमारे किसी भी वक्ता से संपर्क करना चाहे तो हमारी वेबसाइट www.AstroLifeSutras.com पर जा कर अपनी बात रख सकते है| Youtube पर ऐसे और ज्ञान वर्धक विडियो के लिए www.youtube.com/c/AstroLifeSutras पर जाएँ |
No comments:
Post a Comment